अपना उत्तराखंड

Mushaira: 14 नवंबर को राष्ट्रीय स्तरीय ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन नेहरू स्टेडियम में

Spread the love

Mushaira:

रुड़की lकल्चर उत्सव की ओर से 14 नवंबर को रुड़की में एक राष्ट्रीय स्तर का ऑल इंडिया मुशायरा आयोजन किया जा रहा हैl उक्त बात कांग्रेसी नेता वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने आवास पर कहींl उन्होंने बताया कि रुड़की नेहरू स्टेडियम में 12 साल के बाद कल्चर उत्सव ग्रुप की ओर से ऑल इंडिया मुशायरा किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं मुशायरे की अध्यक्षता मदन कौशिक करेंगेl तथा शमा रोशन फजलुर्रहमान विधायक प्रदीप बत्रा, गौरव गोयल, फुरकान विधायक, वीरेंद्र जाति विधायक एवं ममता राकेश विधायक के साथ पूर्व विधायक जगदीश राज रहेंगेl सचिन गुप्ता ने कहां की रुड़की शिक्षा नगरी में लंबे समय के बाद कौमी एकता कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिंदुस्तान के प्रसिद्ध हिंदी उर्दू हास्य कवि आ रहे हैंl मुशायरा आयोजक अल्तमश अब्बास ने बताया कि कौमी एकता गंगा जमुना तहजीब को कायम रखते हुए शिक्षा नगरी में काफी वर्षों के बाद यह मुशायरा कराया जा रहा है जिसमें सब धर्म जाति के साथ कौमी एकता का गुलदस्ता बनाकर मुशायरा कराया जा रहा हैl इस मुशायरे में अंतरराष्ट्रीय शायर नवाज देवबंदी ,शकील आज़मी ,चरण सिंह, बशर ,इकबाल ,पॉपुलर मेरठी ,शबीना अदीब ,अनिल अग्रवंशी, नईम अख्तर आदमी, असरार चंदेल वी, नदीम शाद ,महेशर अफरीदी ,मुमताज नसीम ,अल्ताफ जिया, सज्जाद झंझट, शर्मा अलीम ,वाजिद काशिफ रजा, डॉ अनवर हुसैन अबरार काशिफ इस मुशायरे का संचालन करेंगे । कार्यक्रम के वाइस चेयरमैन काजी मुनीश ने बताया कि यह मुशायरा रुड़की नेहरू स्टेडियम में 14 नवंबर रात्रि 8:00 बजे किया जाएगा जिसमें हिंदुस्तान बड़े शायर मुशायरे में शिरकत कर रहे हैं कमेटी में मुख्य रूप से शाकिर अली ,मोहम्मद इरशाद, आजम खान ,रफी सलमानी, मुकेश सैनी, हेमेंद्र चौधरी, नदीम मलिक ,बेबी खन्ना, शोएब खान, सैयद मोहम्मद हुसैन, रितु कंडियाल, शादाब साबरी, सिराज अल्वी, हरदीप सिंह, सैनी, मनोज जैन रफी सलमानी एवं मीडिया प्रभारी रियाज कुरेशी आदि मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!