Juma: कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष ने अलविदा जुमा पर शहरवासी को दी बधाई, बांटे मास्क

Juma:
रुड़की l अलविदा जुम्मा के मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबीसी विभाग के इंजीनियर मोहम्मद मुबशशीर ने समस्त देशवासियों को अलविदा जुम्मा की मुबारकबाद देते हुए अपील की सभी मुस्लिम भाइ आपसी भाईचारा बनाए रखें चैन सुकून और शांति के साथ आने वाला ईद का त्यौहार मनाएl इस मौके पर उन्होंने कहा कि माहे रमजान मुबारक महीने में अपने गुनाहों की तौबा करने के लिए सबसे अफजल दिन अलविदा जुम्मा का है आप सभी अपने गुनाहों की तौबा खुदा से करें और सभी मिलकर यह दुआ करें कि हमारे शहर हमारे देश हमारे मुल्क में चैन सुकून कायम रहे और आपसी भाईचारा बना रहेl
वही जुमे की नमाज के बाद करोना की चौथी लहर को देखते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर के द्वारा मास्क वितरण किए गए। इस मौके पर उनके साथ एलआईयू इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह यादव, सोत चौकी इंचार्ज संजय सिंह नेगी, विपिन भाई , सलमान फरीदी, अदन बिलाल अहमद, मोहम्मद अहमद उर्फ गुड्डन, अफजल मंगलोरी, मौलाना अरशद, रिजवान अहमद, इमरान देशभक्त, अहमद आदि मौजूद रहे।