संघ मना रहा है गुरु तेग बहादुर जी का 400वा प्रकाशपर्व 6 मार्च को नगर निगम हॉल में होगा आयोजित कार्यक्रम
रुड़की l राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देशभर में गुरु तेग बहादुर के जीवन को लेकर अनेकों कार्यक्रम करने की एक योजना तैयार की हैl इसी क्रम में उत्तराखंड में भी अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैंl रामनगर स्थित गली नंबर 11 में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रांत के प्रचार प्रमुख किसलय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय। स्वयं सेवक संघ की ओर से सभी इकाइयों पर विचार गोष्ठी, बौद्धिक वर्ग, साहित्य वितरण, प्रश्नोत्तरी छात्र संबोधन और चर्चा कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा हैl इसी दृष्टि से एक कार्यक्रम 6 मार्च शाम 4:30 बजे नगर निगम के सभागार में होगा जिसमें नगर के तमाम गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया हैl कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रचार प्रमुख माननीय पदम जी का उद्बोधन होगा और गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और उपदेशों पर विस्तार से चर्चा होगीl उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सिख समाज को भी आमंत्रित किया गया है साथ में गुरुद्वारा प्रबंध समितियों से जुड़े प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया हैl इस श्रंखला में एक विशेष आयोजन प्रश्नोत्तरी के रूप में छात्र छात्रों को दिया l इसके संयोजक डॉ राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी इस क्विज में ऑनलाइन प्रतिभाग कर सकेंगे जिसमें 20 प्रश्नों का एक सेट होगाl प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भेजा जाएगाl इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु परंपरा के प्रति समाज का जुड़ाव बना रहे और नई पीढ़ी बलिदानों की इस महान परंपरा को याद रखेंl क्योंकि समाज के प्रेरणा स्रोत हैं और सदा रहेंगेl इस अवसर पर विवेक कांबोज, सहदेव पुंडीर, संजय धीमान, प्रणव त्यागी, संदीप तोमर आदि उपस्थित रहेl