अपना उत्तराखंड

Haridwar: थाना श्यामपुर पुलिस को मिली सफलता, दो शातिर चोरों के साथ चोरी का शत प्रतिशत माल किया बरामद

Spread the love

हरिद्वार। 15 सितंबर को थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत रसियाबड़ नहर के पास नेशनल हाईवे-74 में 15 किमी.पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर हाईवे निर्माण सामग्री सरिया, जैक और चैनल आदि चोरी हो गये थे। इसको लेकर पुलिस ने दो साथी चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है l

आपको बता दे चोरी की घटना को लेकर वादी मेकेनिकल सुपर वाइजर सौरभ पुत्र राजवीर सिंह निवासी-ग्राम मानगडी तहसील अतरोली जिला अलीगढ, उत्तर प्रदेश हाल पता- मैसर्स आशोक कुमार बेस केंप लालढांग रोड गैण्डीखाता जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड द्वारा थाना श्यामपुर हरिद्वार पर मुकदमा दर्ज़ कराया गया था। जिसको लेकर कल थाना श्यामपुर पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान रसियाबड नहर पटरी पुल पर एक संदिग्ध सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार नं. यूपी 20एक्स -0488 खडी दिखी।

जिसको चैक किया गया तो गाडी की पिछली सीट पर लोहे का सामान रखा हुआ था। अभियुक्त गणों से सघनता से पूछताछ की जा रही है। दोनों शातिर चोरों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस पूछताछ मे अभियुक्त ने अपने नाम जितेन्द्र सिंह पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम मुस्सेपुर तहसील नजीबाबाद थाना मण्ड़ावली जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष व इसरार पुत्र शमसीद निवासी ग्राम मिर्जापुर सैद तहसील नजीबाबाद थाना मण्ड़ावली जिला बिजनौर उ.प्र. उम्र 29 वर्ष बताए हैं l

पुलिस ने उनके पास से 32एमएम के 14 टुकडे लोहे के सरिया लम्बाई करीब 03 फिट16 एमएम के, 06 टुकडे लोहे के सरिया लम्बाई करीब 04 फिट, 3 लोहे के एंगल लम्बाई करीब 03 फिट 07 इंच, 2 जैक लम्बाई करीब डेढ फिट, 1 लोहे का पाईप लम्बाई करीब 3 फिट व चोरी में प्रयुक्त वाहन सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार नं0 यूपी 20 एक्स -0488 को बरामद क्या हैl पुलिस टीम में उ.नि. देवेन्द्र सिंह पाल, हे.का. प्रमोद कुमार, का. कृष्ण कुमार मौजूद रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button