अपना उत्तराखंड

Haridwar: सांसद निधि को शिक्षा की गुणवत्ता पर खर्च करना रहेगी मेरी प्राथमिकता: त्रिवेन्द

Spread the love

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को अपने विजन से कराया अवगत

हरिद्वार| सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सांसद निधि से हरिद्वार शिक्षा का हब बनने की दिशा में अग्रसर होगा। हरिद्वार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनाई जायेगी। युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में रोजगारपरक कार्य कराए जायेंगे। हरिद्वार का सर्वागीण विकास करने पर उनका पूरा फोकस रहेगा। किसानों की समस्याओं पर प्रशासनिक अधिकारियों को संजीदगी से कार्य करना होगा। अन्नदाताओं का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। महिलाओं की सुरक्षा पर भी व्यवस्था बनाई जायेगी।

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेला नियंत्ररण भवन के सभागार में हरिद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और अपने दूरदर्शी विजन के इरादे जाहिए किए , जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से हरिद्वार की दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के लिए कराए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। नगर आयुक्त वरूण चौधरी से साफ सफाई की व्यवस्थाओं के संबंध में तमाम जानकारियां लेने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अपने विजन से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा ही श्रेष्ठ नागरिक प्रदान कर सकती है। हरिद्वार को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में ठोस योजना बनाकर कार्य करना होगा। योजनाओं को कागजों पर नही अपितु जनता के लिए शुरू करना है। हरिद्वार में स्वच्छ शिक्षा का वातावरण कायम करना है। जिससे हरिद्वार के युवा सर्वाधिक रोजगार हासिल कर सकें। इसके अलावा स्वावलंबी बनकर रोजगार प्रदाता बन सकें। वही चिकित्सा के दृष्टिकोण से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करानी है। मरीजों को इलाज के लिए भटकना नही पड़े और पर्याप्त एंबूलेंस की व्यवस्था हो। ताकि मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पर्यटन नगरी है।

प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक और आस्थावान तीर्थयात्री आते है। ऐसे में पर्यटकों को हरिद्वार में साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबंध होने चाहिए। तकि हरिद्वार से एक अच्छा पूरी दुनिया में जाए। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर संजीदगी से कार्य करने और किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए समुचित प्रबंध करने को कहा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुख्य फोकस हरिद्वार के सर्वागीण विकास पर केंद्रित रहा।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button