Urs mela: उर्स में शामिल होने पाकिस्तान से 81 जायरीन का जत्था पहुंचा कलियर
रुड़की। साबिर पाक रह. के 756वें उर्स में शामिल होने के लिए आज प्रातः पाकिस्तान से 81 जायरीन का जत्था लाहौरी ट्रेन से रुड़की स्टेशन पर पहुंचाl कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रोडवेज बसों के द्वारा पिरान कलियर दरगाह गेस्ट हाउस ले जाया गया।
जहां पर दरगाह प्रशासन द्वारा उनके रहने की व्यवस्था की गई है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर आला पुलिस अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेl वही खुफिया विभाग के सदस्य भी पूरी तरह से मुस्तैद रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा, हालांकि इस बार पूर्व की भांति बहुत कम जायरीन पाकिस्तान से यहां पहुंचे हैं। पाक जायरीन का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। ये सभी जायरीन पांच दिनों तक उर्स में होने वाली रस्मों में शिरकत करेंगे। 19 सितंबर को जियारत के बाद सभी पाकिस्तानी जायरीन अपने वतन वापस लौट जाएंगे। इस अवसर पर मंगलौर सीओ विवेक कुमार, गंग नहर कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह, मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह, एसएसआई आमिर खान, मोहम्मद अकरम सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।