Exposure: घर में घुस कर हुई लूट प्रकरण का किया सफल खुलासा, लुटेरों से 14 तोला सोना एवं लगभग 2 किलो चांदी बरामद
मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पूर्व में ही किया जा चुका गिरफ्तार, लूट की घटना में शामिल महिला सहित 04 साथियों को भी दबोचा, शत प्रतिशत लूटी गई ज्वैलरी व नगदी बरामद,जो भी अपराध करेगा, उसका जेल जाना तय है – एसएसपी
मंगलौर (शालू गोयल)। ग्राम लिब्बरहेडी निवासी मुकेश कुमार को 7 सितंबर की रात बन्धक बनाकर घर में लूटपाट करने की घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल ने मंगलौर कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि पुलिस टीम द्वारा लूट के मुख्य आरोपी मेहराज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके लूटी गई कुछ संपत्ति बरामद की जा चुकी थी।
घटना में फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी को लेकर गठित टीम ने 04 अभियुक्तों को नारसन क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की।
जिनकी निशांदेही पर वादी के घर से लूटी हुई ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई।
————–
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मेहराज निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0- दिनांक 13.09.24 को पूर्व में पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार
2-दानिश निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मु0नगर उ0प्र0
3- रहीश निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0
4- सादिक निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोत0 मंगलौर
5- महिला निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0
—————-
बरामद माल
1- सफेद धातु के कडे-2
2-सफेद धातु के सिक्खे-3
3-सफेद धातु की अंगुठी-7
4-सफेत धातु की हाथ की चेैन-1
5 सफेद धातु की पैर के बिच्छुऐ-26 जोडी
6- पीली धातु की अंगुठी-04
7- सफेद धातु के पायजैब- 17
8-सफेद धातु की 38 टुकडी
9- सफेत धातु के 3 पचांगला
10-सफेत धातु के सिर के 02 झुमर
11- पीली धातु का हार-01
12 सफेद धातु का हार-1
13 पीली धातु की पोलिस लगी छुमकी-04
14 पैयजैब के लाँक-10
15-पीली धातु की अंगुठी-4
16 पीली धातु की नाक की नथ-8
17 -पीली धातु की कुंडल-9
18-पीली धातु के झुमके-4
19-पीली धातु के टाप्स-09
20- पीली धातु के मांगटीका-09
21- नगद 54,500 रु
22- एक पिठ्ठू बैग
—————-
लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2- उ0नि0 रफल अली
3- उ0नि0 नवीन चौहान
4- उ0नि0 रघुवीर रावत
5-हे0काशूरबीर
6-कानि0 अरुण चमोली
7- कानि0 राजेश देवरानी
8- कानि0 विनोद वर्तवाल