मनोरंजन

Yuvika Chaudhary की भव्य बेबी शॉवर में प्रिंस नारुला ने ऐसे बरसाया प्यार

Spread the love

Yuvika Chaudhary और Prince Narula जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी कि दोनों जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं। दोनों इन दिनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और पेरेंटहुड जर्नी का खूब आनंद ले रहे हैं। इसी बीच हाल ही में ‘मॉम-टू-बी’ युविका चौधरी की ग्रैंड बेबी शावर सेरेमनी हुई है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है।

Yuvika Chaudhary  की भव्य बेबी शॉवर में प्रिंस नारुला ने ऐसे बरसाया प्यार

युविका चौधरी का बेबी शावर

बेबी शावर में युविका चौधरी बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। इस आउटफिट के साथ मॉम-टू-बी एक्ट्रेस का सिंपल मेकअप और पीछे की तरफ बो क्लिप के साथ हल्के कर्ल वाले घने बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। वहीं युविका के पति प्रिंस नरूला ने इस खास मौके पर ब्लू टोन की शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहनी थी। परिवारवालों के अलावा कई सेलेब्स भी युविका चौधरी के बेबी शावर में शामिल हुए। इसमें निशा रावल, माही विज, संभावना सेठ, रफ्तार जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं। निशा रावल ने भी अपने इंस्टा पर युविका के बेबी शावर की कुछ झलकियां शेयर की हैं। जिसमें वो युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के साथ पोज़ देती और मस्ती करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही निशा द्वारा शेयर की गई बेबी शावर की तस्वीरों में इस फंक्शन की डेकोरेशन की भी झलक देखी जा सकती है। युविका चौधरी के बेबी शावर के लिए बैकग्राउंड को ब्लू और पिंक कलर के बैलून्स से सजाया गया था। वहीं बीच में एक पोस्टर भी नजर आ रहा है, जिसपर लिखा है- ‘एडवेंचर अवेट्स’

कपल ने बेबी शावर में किया रोमांटिक डांस

वहीं प्रिंस और युविका ने भी बेबी शावर के मौके पर काफी रोमांटिक डांस किया। इस दौरान प्रिंस ने युविका के बेबी बंप को किस करते हुए उनपर प्यार बरसाया। बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी। अब 6 साल बाद उनकी जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसको लेकर कपल और उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!