राष्ट्रीय
गोली मारकर ट्रैक्टर चालक की हत्या, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- मंगलौर (शालू गोयल)। चीनी मिल में गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई । मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की है।
शनिवार की देर रात को हरिद्वार क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लेकर उत्तम शुगर मिल मैं जा रहे नेत्रपाल बालियान निवासी ग्राम करौंदा हाथी थाना बाबरी जिला शामली की अज्ञात द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उसे समय की है जब नेत्रपाल बालियान गन्ना लेकर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली बाईपास पर पहुंचा था ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना के संबंध में नेत्रपाल बालियान के परिजनों को रात्रि में ही सूचना दी नेत्रपाल बालियान के पुत्र शिवम बालियान ने पुलिस में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।