Election: एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में विपुल कुमार वालिया बने अध्यक्ष

Election:
रुड़की l एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल रहाl देर शाम आए परिणामों मे एडवोकेट विपुल कुमार वालिया ने शिव कुमार सैनी को करारी शिकस्त देते हुए अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया। विपुल कुमार को 420 जबकि शिव कुमार सैनी को मात्र 238 ही मत प्राप्त हुए। वही उपाध्यक्ष पद पर सुधीर तोमर ने जीत हासिल की उन्हें 256 मत प्राप्त हुए जबकि खेम चंद तिवारी को 211 और श्रीमती सुमन सागर को 166 मत ही प्राप्त हुए। सचिव पद पर सबसे अधिक सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनमें सबसे अधिक 232 मत पाकर अनित कुमार ने सचिव पद पर कब्ज़ा कर लिया। सह सचिव पद पर विजय कुमार ने 218 मत लेकर नीरज चौहान को करारी शिकस्त दी।नीरज चौहान को 174 मतों पर संतोष करना पड़ाl कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती ममता ने जीत हासिल की उन्होंने 262 मत प्राप्त किये जबकि किशोर कुमार को 216 और जावेद अली गौर को 180 मत पर ही संतोष करना पड़ा। सबसे दिलचस्प मुकाबला पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर देखने को मिला जहां महेंद्र सिंह सैनी ने रिकॉर्ड 405 मत लेकर रियाज़ अहमद को करारी शिकस्त दी।
रियाज़ अहमद को मात्र 249 मत ही प्राप्त हुए। जैसे ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचित सदस्यों के नाम की घोषणा की तो अधिवक्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नज़र आए इतना ही नहीं कोर्ट परिसर में सुबह से ही अधिवक्ता बड़ी संख्या में पहुंचने शुरू हो गए थेl जिसके चलते 9 बजे सुबह मतदान शुरू हो चुका था। जो शाम पांच बजे तक चलाl मतदान को लेकर सभी अधिवक्ताओं में भारी उत्साह नज़र आया और मतदान करने के लिए सुबह सवेरे से ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोर्ट परिसर में पहुंचने लगे थे।
चुनाव परिणाम के बाद ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी से अधिवक्ताओं ने विजय हासिल करने वाले पदाधिकारियों का स्वागत किया।