अपना उत्तराखंड

World environment day: रुड़की सैन्य छावनी मैं उत्साह के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, 5 किलोमीटर ‘रन फॉर प्लानेट’, वृक्षारोपण अभियान और नागरिकों को पौधे वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

World environment day:

रुड़की l सैन्य छावनी रुड़की में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गयाl इस अवसर पर भारतीय सेना ने 5 किलोमीटर ‘रन फॉर प्लानेट’, वृक्षारोपण अभियान और नागरिकों को पौधे वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किएl

सैन्य छावनी रुड़की में आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य अत्याधिक मानव जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण से पर्यावरणीय दोहन को रोकने के लिए सफलतापूर्वक अभियान चलाना और जागरूकता बढ़ाना थाl देश की सीमा की रक्षा करने का संकल्प लेने वाली भारतीय सेना ने अब पर्यावरण की रक्षा के लिए एक और प्रतिबद्धता जताई हैl कार्यक्रम को विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों से युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों सहित ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों के साथ संगीत शक्ति ब्रिगेड मैदान से हरी झंडी दिखाई गईl सेना के जवानों के साथ लगभग 200 स्कूली बच्चों ने रुड़की छावनी में और उसके आसपास विभिन्न प्रकार के पौधे लगाएl वृक्षारोपण अभियान के बाद 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 300 स्कूली छात्रों, भारतीय सेना के जवानों और एनसीसी कैडेटो ने प्रतिभाग कियाl प्रतियोगिता के 200 धावको को अनुकूलित टी शर्ट और कैप से सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर वरिष्ठ बागवानी निरीक्षक आरपी जसोला ने सशस्त्र बलों के प्रयासों और सभी आयोजनों के प्रतिभागियों के उत्साह पूर्ण प्रयासों की सराहना की और एक स्थाई और स्वस्थ परिस्थितिकी तंत्र बनाने और पोषण करने की आवश्यकता पर जोर दियाl उन्होंने राष्ट्र के वर्तमान युवाओं में वातावरण के प्रति अपनेपन की भावना को विकसित करने और विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व को आंदोलित करने के लिए नियमित आधार पर इस तरह के आयोजन के महत्व को दौहरायाl

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!