Tribute: भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर व जैन समाज के 24वे तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद

Tribute:
रुड़की l भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवींन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यलय पर जैन समाज 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी के जयंती एवं भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के 131 वे जयंती वर्ष पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गयाl श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मंडल उपाध्यक्ष बीएल अग्रवालने कीl सभा में वरिष्ठ नेतागण भाजपा अनिल वर्मा, सुबोध शर्मा, अधिवक्ता सुनींल गोयल, सुधीर चौधरी ने डॉ आंबेडकर के स्वतंत्रता प्राप्ति योगदान व भारतीय संविधान निर्माण योगदान पर विचार व्यक्त किएl भाजपा नेता जैन ने कहा कि आज हमारे जैन समाज के 24वे तीर्थंकर महावीर स्वामी का प्रकट दिवस है हम सब ऐसे संत महावीर स्वामी के आदर्शों, सिद्धांत व अहिंसा परमो धर्म का अनुशरण कर जैन धर्म का प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि राष्ट्र में हमसब जैन समाज से होने पर गर्व महसूस कर सकेl हम सब भारत रत्न डॉ साहब के जयंती पर शपथ ले कि जिस पर डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश की स्वतंत्रता मे योगदान दिया और स्वतंत्र भारत मे कानून मंत्री रहे दलित व निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे भारतीय नागरिकों को उनके अधिकार दिलाने का प्रयास किया था और देश के विकास व देश की कानून व्यवस्था व शोषित वर्ग व गरीब निर्बल लोगो के उत्थान हेतु देश को संविधान प्रारुप समिति के साथ मिलकर भारतीय संविधान को रचा थाl हम ऐसे महान संत की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन कर श्रद्धांजलि देl कार्यक्रम के अंत में नमोकार मंत्र का उच्चारण किया गया व भगवान महावीर स्वामी जी को लाड्डू का भोगअर्पण किया गयाl जयंती कार्यक्रम में सुधीर चौधरी, अनुज आत्र्येय, नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, पंकज जैन, कुलभूषण, राजेश वर्मा, नव्या शर्मा, ताहिर, सुमित बिरला, अभिनव गोयल,अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।