Uttarakhand: पुलिस ने साईबर ठग को लखनऊ से किया गिरफ्तार

टिहरी। गोपाल सिंह भण्डारी, निवासी गजा, टिहरी गढ़वाल द्वारा अपने साथ हुई ठगी को लेकर पुलिस को तहरीर दी गई थी l तहरीर के आधार पर 18 सितंबर 2024 को थाना नरेन्द्रनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
वादी के साथ अज्ञात ठगो के द्वारा 09 लाख रूपये से अधिक की आनलाईन ठगी की गयी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी द्वारा विवेचना साईबर पुलिस को हस्तान्तरित की गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गयाl
विवेचना के दौरान इलैक्ट्रोनिक दस्तावेजों के आंकलन से अभियोग में अभियुक्त अंशुमन विक्रम सिंह प्रकाश में आया, जिसके खाते में फ़्रॉड के 3,30,300 रूपये जमा हुए थे, जो कि उसने चैक के माध्यम से निकाल लिये थे। साईबर पुलिस के द्वारा दबिश देकर अभियुक्त अंशु उपरोक्त को उसके निवास स्थान विकासनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया। अभियोग में एक अन्य अभियुक्त नवीन गंगवानी को श्री गंगानगर राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है, जल्दी ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा।
पुलिस टीम
एसआई अरुण त्यागी साइबर शाखा
एचसी अशोक,
का0 राहुल