अपना उत्तराखंड

Roorkee: नगर विधायक व रुड़की मेयर के खिलाफ पत्रकारों का रोष जारी, अनुशासनात्मक कारवाई की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा पर अनुशासनात्मक कारवाई की मांग को लेकर आज पत्रकारो ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को ज्ञापन सौंपा। वहीं मेयर अनीता अग्रवाल के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया।

गौरतलब हो कि बीती तीन मार्च को हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में एंट्री पर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा पत्रकारों से अभद्रता और धक्का मुक्की की गई थी इतना ही नहीं सुरक्षा कर्मियों ने भी पत्रकारों के मोबाइल फोन छीनने के प्रयास किए थे। इसी को लेकर पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त हो गयाl और पत्रकारों ने विधायक और मेयर के खिलाफ मोर्चा खोला दियाl मामले को लेकर सभी पत्रकारों ने एकजुट होते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्वजनिक माफी न मांगे जाने तक उनकी कवरेज का बहिष्कार कर दिया इसके साथ ही जहां तमाम पत्रकारों द्वारा मंगलवार को रोष व्यक्त करते हुए उनके पुतलों का दहन किया वही बुधवार को पत्रकारों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधी।

इसके साथ ही प्रेस क्लब रुड़की अध्यक्ष बबलू सैनी और प्रेस क्लब महानगर के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू रोड के नेतृत्व में पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई किए जाने की मांग की इसके साथ ही मेयर के खिलाफ भी अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,रामकुमार शर्मा, अनिल पुंडीर,महेश मिश्रा, देवेंद्र वर्मा, हरिओम गिरी,अनिल गोयल,योगराज पाल, आरिफ नियाजी, शादाब अली,दीपक अरोड़ा, नितिन कुमार,गौरव वत्स,टीना शर्मा, सुभाष सक्सेना, तोशेंद्र पाल,सुरेंद्र वर्मा, रियाज कुरैशी,बिजेंद्र कुमार,राहुल सक्सेना,मिक्की जैदी,ब्रह्मानंद चौधरी,अरुण सोनकर,अंकित कुमार,अश्वनी उपाध्याय, डाक्टर अरशद,संदीप चौधरी, सुनील पटेल,अमर मौर्य, प्रिंस शर्मा,जिशान मलिक, नसीम मलिक, मनोज जुयाल, संदीप पोहीवाल,विकास भाटिया, सरवर साबरी,सोनिया सैनी,सीमा कश्यप,अभिषेक शर्मा, मनवर कुरैशी, मनोज अग्रवाल, नाजिम,दिनेश सैनी,रजनीश सहगल, अहमद कादरी, शानू सिंघल,दीक्षा आदि मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!