अपना उत्तराखंड

Dehradun: फर्जी वेवसाईट के जरिये जॉब का लालच देकर युवाओं से धोखाधड़ी करने वाले साईबर ठग गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि आज के इस आधुनिक तकनीकि युग में साईबर अपराधियों द्वारा भी आम जनता से ठगी करने के लिये नये-नये तरीको का प्रयोग किया जा रहा है। इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व आई4सी के पोर्टल पर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चण्डीगढ़, दिल्ली आदि राज्यों से एक ही प्रकार की लगभग 30 शिकायतें प्रथम दृष्टया देखने को मिली जिनमें नन्दा की चौकी, प्रेमनगर क्षेत्र से एक साईबर ठग अपनी फर्जी बेवसाइट न्यूट्रिनो लैब के जरियें देशभर में कई युवाओं से धोखाधड़ी की घटनाएं कर रहा था।

इन शिकायतों का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपनी एसटीएफ टीम से इस साईबर ठग के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ऑन लाइन पोर्टल 1930 पर प्राप्त षिकायतों में दर्ज साईबर ठग के मोबाईल नम्बरों और बैंक खातों का विष्लेषण करने साथ साथ शिकायत करने वाले युवाओं से सम्पर्क करने पर पीड़ितों द्वारा बताया गया कि यह साईबर ठग पहले उन नवयुवकों से लिंकडेन एकाउन्ट के माध्यम से सम्पर्क करता है, फिर उन्हें अपनी कम्पनी में जॉॅब देने के नाम पर इन्टरव्यू लेकर अपनी कम्पनी न्यूट्रिनो लैब से ही पैनटेब खरीदने के लिये बाध्य कर उनसे 5000 से 6000 रूपये ऐंठ लेता और फिर उनको ब्लॉक कर देता है।

इस साईबर ठग की लगातार की गतिविधियों का पता करने पर ज्ञात हुया कि यह प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियंरिंग का छात्र है, जिसको एसटीएफ टीम द्वारा कल देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र से पकड़ कर उसके कब्जे से 1 अदद लैपटाप, 1 मोबाईल फोन, 2 पैनटेब, 4 बैंक कार्ड, 2 चौक बुक, 01 डायरी 01 किये गये बरामद किये गये हैं। पकड़े गये साइबर ठग कृपाल शर्मा निवासी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के विरूद्ध थाना प्रेमनगर पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा द्वारा धोखाधड़ी और आईटीएक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसटीएफ की पूछताछ में साईबर ठग के दो करन्ट एकाउन्ट की भी जानकारी हुयी है जिनकी छानबीन से पता चलेगा कि उसके द्वारा अब तक कितने युवाओं से धोखाधड़ी कर कितनी धनराशि हासिल की गयी है।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने लिंकडेन एकाउन्ट नम्बर पर बेरोजगार युवक-युवतियों से सम्पर्क कर उनको अपनी कम्पनी में ऑन लाईन जॉब का लालच देते हुये उन्हे बताया जाता था कि उन्हे विभिन्न विषयो जैसे भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान तथा अन्य विषयों पर प्रश्न उपलब्ध कराये जायेगे, जिनके सही उत्तर की विडियो बनाकर उन्हे वेबसाईट पर अपलोड करनी है जिसका उन्हे भुगतान किया जायेगा। प्रश्नपत्र हल करने हेतु उन्हे मेरी फर्जी वेबसाईट न्यूट्रिनो.इन से पैनटैब क्रय करना है तथा उसके द्वारा उन प्रश्नों का उत्तर हल करके उसकी विडियो बनानी है और उसे भेज देना है।

यह भी बताया जाता है कि यदि वे सलेक्ट नहीं हुये तो उन्हें उनका पैसा रिफन्ड कर दिया जायेगा। जब उनके द्वारा मुझे रिफन्ड के लिये सम्पर्क किया जाता तो उनको टाईम ओवर बताकर पैसा नहीं देता या उन्हे ब्लाक कर देता हूँ। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, अपर उ०नि० देवेन्द्र भारती, हे०कां० देवेन्द्र मंमगाई, प्रमोद कुमार, संदेष यादव, रवि पंत, कां० दीपक चन्दोला, कादर खान, शेलेष भट्ट, अंकित, सौरभ शामिल रहेl

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!