Fashion week: दिल्ली में आयोजित हुए द इंडिया स्टाइल फैशन वीक में रुड़की के फैशन इंस्टिट्यूट आईआईएफटी मे बनी ड्रेसेस ने बिखेरा जलवा

Fashion week:
रुड़की l इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में वैसे तो सभी लोग जानते हैं इस इंस्टिट्यूट की छात्राएं देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना रही हैंl आपको बता दें कि बीकानेर हाउस दिल्ली में हुए द इंडिया स्टाइल फैशन वीक में रुड़की के फैशन इंस्टिट्यूट आईआईएफटी मे बनी ड्रेसेस ने जलवा बिखेरा है जिसे भारत के जाने-माने शो कोरिओग्राफर कौशिक घोष द्वारा निर्देशित एवं होस्ट किया गयाl यहां मुंबई और दिल्ली के जाने माने ब्रांडस भी शामिल थेl इस फैशन शो में आईआईएफटी रुड़की की एक की छात्राओं ने दो कैटेगरी ‘द एमबलिशड वेवस’ एवं ‘द एमबलिशड सफायर’ मैं अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया जिसमें अर्शी मैम ने सहयोग किया l
Fashion week:
नेहरू स्टेडियम स्थित अपने इंस्टिट्यूट पर पत्रकार से वार्ता करते हुए आईआईएफटी रुड़की के डायरेक्टर नीलम बत्रा तथा राजेंद्र बत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस फैशन शो की तैयारी 1 महीने से चल रही थी जिसमें सभी छात्राओं ने अपने-अपने डिजाइन स्वयं तैयार किए और कंपटीशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl फैशन शो में आईआईएफटी रुड़की के लिए सेलिब्रिटी मॉडल मिसेस इंडिया 2019 शालिनी भाटिया एवं मींस मल्होत्रा शो शोस्टॉपर रहीl इंस्टिट्यूट की कोर्डिनेटर वंशिका अग्रवाल ने बताया कि यह कलेक्शन आईआईएफटी रुड़की की डायरेक्टर नीलम बत्रा के दिशा निर्देशन में तैयार किया गया जो कि पहले भी देश विदेश के कई बड़े फैशन शो में अपना परचम लहरा चुके हैंl इस कलेक्शन के लिए संस्थान की सभी ने सराहना कीl सभी ने उनके कलेक्शन को यूनिक एवं रिफ्रेशिंग बताया और आईआईएफटी के फाउंडर एवं चेयरमैन रत्नदीप लाल द्वारा भी सराहा गयाl दिल्ली में फैशन शो के दौरान आईआईएफटी रुड़की के कलेक्शन को देखकर उन्हें दुबई में होने वाले फैशन शो के लिए भी ऑफर मिला जिसे लेकर सभी छात्राएं बहुत उत्साहित हैl इंस्टिट्यूट डायरेक्टर नीलम बत्रा ने बताया कि आईआईएफटी के 60 संस्थानों एवं 80 हजार से अधिक छात्राओं में से इस आयोजन में शामिल होने के लिए सिर्फ तीन ब्रांच को मौका मिला जिसमें आईआईएफटी रुड़की भी शामिल है उन्होंने बताया इस आयोजन में इस इंस्टिट्यूट से वंशिका अग्रवाल, रचना, शायना, वैशाली, कृति, सरिता, सिमरन शिवानी दाबसा, हिमांशी, अंबिका, स्वाति,रिया, मनप्रीत, शिवानी, आर्ची त्यागी, शैली, आशा, देविका, प्रिया, ईशा, अंजू आदि ने भाग लियाl