Dehradun: प्रेमनगर डकैती कांड: पुलिस को पुलिस ने ही पकड़ा, मच गई सनसनी, 3 पुलिसकर्मी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
देहरादूनl पुलिस ने प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए तीन पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नवनियुक्त डीजीपी के स्पष्ट निर्देशों के बाद की गई, जिनमें उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा अपराध किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।डीजीपी के आदेश के बाद, एसएसपी देहरादून अजय सिंह और उनकी टीम ने देहरादून में सख्त कदम उठाते हुए तीन पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया।
घटना के अनुसार, ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात कुंदन नेगी से हुई थी, जिसने उन्हें सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा दिया। 31 जनवरी 2025 को, यशपाल ने सात लाख पचास हजार रुपये लेकर सौदे के लिए झाझरा स्थित बालाजी मंदिर पहुंचा। वहीं, कुछ आरोपी पुलिसकर्मियों ने उन्हें डरा-धमका कर उनका बैग लूट लिया। हालांकि, कुछ पैसे वापस कर दिए गए थेl घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने जांच तेज कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए तीन पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ जारी है।
बरामदगी:
₹2.30 लाख नगद
500 डॉलर (100 डॉलर के 5 नोट)
गिरफ्तार आरोपी:
अब्दुल रहमान – आईआरबी -II झाझरा, देहरादून
सालम – आईआरबी -II झाझरा, देहरादून
इकरार – थाना प्रेमनगर, देहरादून
राजकुमार – उत्तरकाशी
राजेश रावत – उत्तरकाशी
कुंदन सिंह नेगी – चमोली
राजेश चौहान – शिमला
डीजीपी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि पुलिसकर्मी यदि किसी अपराध में शामिल पाए गए, तो उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।