Crime: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, पहले खिलाए भांग के पकौड़े और पराठे, फिर की गला दबाकर हत्या
मथुरा। कोसीकलां थाना क्षेत्र की बैंक कालोनी में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को करंट लगाया। फिर भी मौत न हुई तो गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले महिला ने पति को भांग के पकौड़े और पराठे खिलाए। महिला का आरोप था कि पति उससे आए दिन मारता पीटता था। बच्चे कहते थे कि पापा अच्छे नहीं हैं, इसलिए उसके मन में आया कि क्यों न इसको मार दिया जाए। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने आरोपी पत्नी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं फरार प्रेमी की तलाश में दबिश दे रही है। परिवार के लोगों ने पुलिस को महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
बैंक कॉलोनी निवासी गंगाराम के बेटे मनोज खेती किसानी का काम करते थे। उसकी शादी राजस्थान निवासी आरती से करीब 10 साल पहले हुई थी। शादी से उनके दो बेटे और एक बेटी है। 19 जनवरी को मनोज का शव घर के कमरे में पड़ा मिला। परिजनों को पत्नी आरती ने बताया कि मनोज की मौत हो गई है। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो मनोज के एक हाथ में बिजली का तार था। पूछने पर आरती ने परिजनों को बताया कि वह रात में कुछ काम कर रहे थे, तभी करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मनोज के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।