अपना उत्तराखंड

Manglore: जैन मंदिर पर चोरों का धावा, सोने चांदी के सामान सहित करीब 50 लाख की चोरी

Spread the love
  • सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर को भी कर ले गए चोरी ,पुलिस जुटी जांच में

मंगलौर(शालू गोयल)। चोरों ने श्री दिगंबर जैन मंदिर की गई सुरक्षा व्यवस्था पर धावा बोलते हुए करीब 50 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी का सामान चोरी करते हुए पुलिस को चुनौती दे दी। मंदिर में चोरी होने की जानकारी बृहस्पतिवार की सुबह हुई।

मंगलोर के मोहल्ला सरावज्ञान में जैन समाज का श्री दिगंबर जैन मंदिर प्राचीन समय से स्थित है मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रबंध समिति द्वारा विभिन्न प्रकार के सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं परंतु रात्रि में चोर मंदिर के ऊपर लगे लोहे के दरवाजे के फासनर को तोड़कर मंदिर के विभिन्न बंद दरवाजा में तोड़फोड़ करते हुए मंदिर के गर्भ ग्रह तक पहुंच गए जहां से चोरों ने भगवान पार्श्वनाथ के सोने चांदी के सिंहासन और छत्र आदि को चोरी कर लिया चोरों ने वहां पूजा के लिए रखें चांदी के बर्तन आदि भी चोरी कर लिये।

चोरों ने मंदिर के गर्भ ग्रह के पास रखें लोहे की तिजोरी और दान पात्र में भी तोड़फोड करते हुए वहां से करीब एक लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली। चोरों ने मंदिर के गर्भ गृह में बने तहखाना को खोलकर वहां से भी सामान चोरी कर लिया। मंदिर में चोरी होने की जानकारी सुबह उसे समय हुई जब मंदिर की सफाई के लिए वहां का एक कर्मचारी पहुंचा तब उसने मंदिर के अंदर का दरवाजा टूटा देखा और उसने समाज के लोगों को उसकी जानकारी दी।

जैन मंदिर में चोरी होने की सूचना मंगलौर में जंगल के आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में लोग मंदिर पर पहुंचे मंदिर में चोरी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। मंदिर समिति के अध्यक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button