Roorkee: सहारनपुर निवासी युवकों को रूड़की आकर युवती से मिलना पड़ा भारी, अपहरण कर किया शारीरिक शोषण , फिर बनाई अश्लील वीडियो
रुड़की l सहारनपुर क्षेत्र से रुड़की आए दो युवकों को उसे समय भारी पड़ गया जब आए दोनो दोस्तों का ना सिर्फ अपहरण किया बल्कि उनका शारीरिक शोषण कर फिर अश्लील वीडियो भी बनाई साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने एक युवक को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को जिला सहारनपुर के थाना बड़गांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी एक युवती से कुछ माह पूर्व दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। 17 दिसंबर की सुबह युवती ने उसे रुड़की टॉकीज पर मिलने बुलाया था। वह अपनी कार से एक दोस्त के साथ युवती से मिलने रुड़की पहुंचा था।बताया कि इस दौरान युवती उससे मिलने आई। युवती के साथ कुछ युवक भी आए थे।
आरोप है कि युवकों ने दोनों का उनकी ही कार में अपहरण कर लिया और बेहट शाकुंभरी रोड, सहारनपुर के एक आम के बाग में ले गए। आरोप है कि युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। साथ ही दोनों का ना सिर्फ शारीरिक शोषण बल्कि मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना ली। साथ ही गुप्तांगों पर जलती सिगरेट भी दाग दी। इसके बाद युवक जान से मारने के साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर विक्की त्यागी निवासी रई, थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।I