Dehradun: सड़क किनारे रखे सरकारी तार/केबल चोरी की खुलासा, आरोपी शातिर महिला गिरफ्तार, चोरी के तार/केबल बरामद
देहरादून। 19 दिसंबर को अनूप कुमार तिवारी इंजीनियर एडीबी प्रोजेक्ट द्वारा थाना राजपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके राजपुर रोड के किनारे रखे उनके प्रोजेक्ट के लाखों रुपए के सरकारी तार/केबल चुरा लिए हैं। जिस पर थाना राजपुर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।
लाखों रुपए के सरकारी तार/केबल चोरी की घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी की गयी तथा लगभग 60 से अधिक कबाडियों से भी संदिग्धता के आधार पर पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर काठ बगला पुल के पास से एक अभियुक्ता लक्ष्मी को उक्त चोरी किए गए लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य के केबल/तार के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक भावना, कां. सुशील, दिनेश शामिल रहे l