अपना उत्तराखंड

Haridwar: आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप का हरिद्वार भ्रमण, अधिनस्थों को दिए निर्देश

Spread the love

आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने सर्वप्रथम हर की पैड़ी पहुंचकर किया मां गंगा को प्रणाम, पूजन उपरांत लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। अपराध समीक्षा एवं भ्रमण कार्यक्रम के लिए आज जनपद हरिद्वार पहुंचे आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप द्वारा सर्वप्रथम हर की पैड़ी पहुंचकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं जनपद पुलिस ऑफिसर्स की उपस्थिति में पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया गया।

तत्पश्चात जनपद पुलिस मुख्यालय पहुंचे राजीव स्वरुप द्वारा जनपद पुलिस अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान आईजी रेंज द्वारा रुरल पुलिसिंग पर विशेष जोर देते हुए महिला सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु सभी को निर्देशित किया।

बताया कि आने वाले जाड़े के समय में घने कोहरे के कारण आसमाजिक तत्वों द्वारा ईख के खेतों में छुपकर वारदात करने की घटनाओं की संभावना के दृष्टिगत देहात क्षेत्र के ऐसे क्षेत्रों में जहां पर सीसीटीवी निगरानी की उपल्ब्धता नही है वहां पर विशेष प्रयास करते हुए ऐसे क्षेत्रों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए।

आईजी राजीव स्वरूप द्वारा बताया गया कि मुख्यालय एवं रेंज स्तर से चलाए जाने वाले सभी अभियानों को जनपद पुलिस अधिकारी गंभीरता से लें एवं वर्तमान में प्रचलित सड़क सुरक्षा एवं ड्रग रोधी अभियानों का लगातार पर्यवेक्षण करते हुए सभी क्षेत्राधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अपने-अपने सर्किल में उक्त अभियानों को सफल बनानें में अपना शत प्रतिशत योगदान दें।

सत्यापन अभियान पर विशेष जोर देते हुए सभी थाना प्रभारी मिशन मोड पर काम करते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर विशेष फोकस करें एवं शत प्रतिशत सत्यापन करें जहां पर प्रदेश से बाहर के लोगों का व्यवसाय अथवा पर्यटन के मकसद से ज्यादा आवागमन रहता है। जनपद के मानचित्र में डकैती, लूट, वाहन लूट, वाहन चोरी, बलवा आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गई। उक्त बिन्दुओं में अब तक की प्रगति की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा उच्चाधिकारी को वर्कआउट हुए केस व गठित टीमों द्वारा सम्बन्धित प्रकरणों में की गई रिकवरी का विस्तृत रूप से ब्योरा पेश किया गया।

आईजी रेंज द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे ड्रग रोधी एवं सड़क सुरक्षा अभियानों में सभी सर्किल ऑफिसर्स भी अपनी एक्टिव परफॉर्मेंस दें और सम्बन्धित थाना प्रभारियों को मॉनिटर कर प्रदर्शन सुधारें। प्रचलित अभियानों में किसी भी स्तर से लापरवाही नही दिखनी चाहिए। मैं चाहूंगा कि आप अपना बेस्ट देकर अभियानों को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। ग्रामीण क्षेत्र के सुनसान इलाकों एवं ऐसे स्थानों को जहां पर सीसीटीवी कैमरा सपोर्ट नही है, ऐसे स्थानों पर चेतक और गस्त को अधिक सक्रिय किया जाए ताकि किसी भी वारदात की संभावना को क्षीण किया जाएl

सर्दियों में कोहरे के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से छेड़खानी की संभावनाओं के दृष्टिगत थाना पुलिस निरंतर गस्त कर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने का प्रयास करे। डकैती, लूट, वाहन लूट के मामलों में विशेष टीमें गठित कर रिकवरी रेट को और अधिक बेहतर बनाया जाएl

सालभर में जनपद में घटित वाहन दुर्घटनाओं का डाटा एकत्रित कर ऐसे स्थलों की मैपिंग की जाए व ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सम्बन्धित एजेंसीज के साथ समन्वय से दुर्घटनाओं में कमी लायी जाए। बलवे के मामलों में विवेचक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही करें आदि l बैठक के अंत में सभी अधिकारियों से कोई समस्या होने पर अवगत कराने को कहा गया एवं सभी को बैस्ट विशेज देते हुए नये वर्ष की बधाई दी गई।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button