Roorkee: चुनाव जीतने पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा हरिद्वार ने निकाला विजय जुलूस
रुड़कीl उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा हरिद्वार द्वारा सम्पन्न हुए रेलवे यूनियन मान्यता का चुनाव एक बार फिर डॉ एम रघुवैया महामंत्री NFIR, कामरेड बी सी शर्मा महामंत्री URMU एवं कामरेड शलभ सिंह मंडल मंत्री मुरादाबाद URMU के नेतृत्व में लड़ा और विजय प्राप्त कीl
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा हरिद्वार के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया एवं सभी कार्यालयों और रेलवे कॉलोनी में जाकर सभी रेलवे कर्मचारियों द्वारा अपना बहुमूल्य वोट देकर सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया और सभी को आश्वस्त किया कि उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन आगे भी कर्मचारियों के हितों के लिए काम करती रहेगीl
विजय जुलूस में शाखा सचिव रवि थापा, सहायक शाखा सचिव मोहम्मद मसरूफ खान, जयप्रकाश, उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, आलोक कुमार, एवं डेलीगेट कार्यकर्ताओं में शिवकेश मीणा, राम मीणा, दिनेश मीणा, मुनेश मीणा, अजय कुमार, तुषार राजपूत विवेक राणा, निर्मल राणा, सौरभ बर्नवाल, आदेश श्रीवास्तव, शिव मोहन पांडेय, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहेl