अपना उत्तराखंड

Dehradun: हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे नशीली दवाइयों का निर्माण करने वाली अवैध फैक्ट्री भंडाफोड,, फैक्ट्री के मालिक सहित 3 गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सहसपुर क्षेत्र में स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे अवैध नशीली दवाईयो एवं सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पुलिस तथा एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा औषधि/एफडीए विजिलेन्स टीम (ड्रग्स डिपार्टमेंट टीम) देहरादून को साथ मे लेकर लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग में छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयां तथा सिरप बरामद की गई।

मौके से पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित 2 अन्य अभियुक्तो शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उनके द्वारा 2 अन्य अभियुक्तों ऋषभ जैन व कन्हैया लाल के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी मिली, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैl पूछताछ में फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करता था, जिसके मालिक द्वारा उक्त फैक्ट्री में अवैध रूप से नशीली दवाइयां बनाई जाती थी, जिस कारण अभियुक्त को उक्त दवाइयों की सप्लाई तथा डिमांड की पूरी जानकारी थी।

3 वर्ष पूर्व उक्त फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद अभियुक्त द्वारा वर्ष 2023 में ग्रीन हर्बल कंपनी के नाम से फूड लाइसेंस लिया गया था, जहाँ वह फूड लाइसेन्स की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने का काम करता था। अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो डिमांड के हिसाब से उक्त दवाइयों का निर्माण कर तत्काल उन्हें आगे सप्लाई कर देता था तथा पकड़े जाने के डर से कभी भी अपने पास किसी प्रकार की नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था। अभियुक्त द्वारा नशे की सामग्री बनाने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का प्रयोग किया जा रहा था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

संजय कुमार पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर, थाना बड़गांव जिला सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र-39 वर्ष हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, देहरादून

शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी उपरोक्त हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून

रहमान पुत्र शोएब खान उम्र 38 वर्ष निवासी मूल ग्राम भूसी, थाना साहबगंज, जिला चंदौली, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर, देहरादून

वांछित अभियुक्त

कन्हैया लाल पुत्र मोर मुकुट सिंह निवासी चाय बाग अम्बीवाला, विकासनगर, देहरादून हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून

ऋषभ जैन निवासी हरिद्वार

बरामदगी विवरण

900 कैप्सूल (पेरासिटामोल डाइसाइकिलॉमिन हाइड्रोक्लोराइड एंड ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल्स)

694 टेबलेट (बुप्रेनोर्फन 2एमजी एंड नालोक्सॉन 0.5 एमजी सुबलिंगअल टेबलेट्स यूएसपी)

327 टेबलेट (ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड 100एमजी)

192 बोतल सिरप (लाईकारेक्स – टीएम सिरप 100 एमएल)

400 भरी बोतलें बिना रैपर

31 खाली रैपर (बुप्रेनोर्फन 2एमजी एंड नालोक्सॉन 0.5 एमजी सुबलिंगअल टेबलेट्स के)

311 खाली रैपर कोडीन फोस्फेट एंड ट्रिपरोलीडिन हाइड्रोक्लोराइड सिरप एक्सकॉफ – टी सिरप 100 एमएल

पुलिस टीम

थाना सहसपुर

निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर
व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर
उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, थाना सहसपुर
उ0नि0 अमित कुमार थाना सहसपुर
अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार, थाना सहसपुर
का0 नरेश पन्त, थाना सहसपुर
का0 विकास त्यागी थाना सहसपुर
का0 राजबीर, थाना सहसपुर
का0 चालक मोहन राम

एएनटीएफ/विजिलेन्स टीम, देहरादून

मानवेन्द्र राणा, औषधि निरीक्षक देहरादून
रविन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ देहरादून
उ0नि0 जगदीश रतूडी (एफडीए विजलेन्स सैल )
कानि0 संजय सिंह (एफडीए विजलेन्स सैल)
का0 एहसान (एएनटीएफ)
का0 प्रदीप (एएनटीएफ)

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button