Roorkee: जल संस्थान की लापरवाही से दूषित पानी पीने को मजबूर वार्ड वासी
रूडकीl पश्चिम अंबर तालाब वार्ड नंबर 27 के लोग गंदा पानी पीने को विवश है लगातार शिकायत के बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना क्षेत्र वासियों के लिए बड़े परेशानी खड़ी कर रहा है वही मामले को लेकर क्षेत्र वासियों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है l
आपको बता दे कि पश्चिम अंबर तालाब वार्ड नंबर 27 में जल संस्थान की लापरवाही के चलते टंकियां से रेतीला और गंदा पानी आ रहा हैl वार्ड वासियों द्वारा इसको लेकर विभाग से कई बार शिकायत भी की गई लेकिन क्षेत्र वासियों का आरोप है कि विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते क्षेत्र वासियों को गंदा वह बदबूदार पानी पीने के लिए विवश होना पड़ रहा है l
वहीं वार्ड वासियों कहना है कि गंदा पानी पीने व खाने में उपयोग करने से उन्हें पेट की विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है l रुचि कुमारी, रवि सिंह, अनु कुमारी, सुनील शर्मा, दीप्ती पंडित, अरुण वालिया, सुनील यादव, सुमन यादव, अजर अली का कहना है कि टंकियां के दूषित जल सेवन से विभिन्न बीमारियां जैसे पथरी, श्वास, नाक कान पेट आदि की अनेक बीमारियों का स्थानीय नागरिकों को सामना करना पड़ रहा है शिकायतों के बावजूद भी जल संस्थान के अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं ले रहे हैं यदि अब और विलंब हुआ तो स्थानीय नागरिकों को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा l