Haridwar: 3 किलो 360 ग्राम गाँजा के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीज
हरिद्वार। नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के अन्तर्गत एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने आज चैकिंग के दौरान पथरी रोह पुल धनौरी जाने वाले तिराहा से पिन्टू नामक युवक को मोटर साईकिल सहित दबोचकर उसके कब्जे से 3 किलो 360 ग्राम अवैध गाँजा कीमती करीब 50 हजार रूपये की बरामदगी की गयी।
आरोपी पिन्टू उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह पैसो की कमी के चलते आज कलियर से एक व्यक्ति से गाँजा खरीद कर लाया था और सिडकुल में बेचने जा रहा थाl बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
विवरण आरोपित-
पिन्टू पुत्र बाल चन्द निवासी पाल मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार
बरामदगी-
कुल 3.36 किग्रा गाँजा व एक मोटरसाइकिल
रानीपुर पुलिस टीम-
एसएसओ कमल मोहन भण्डारी
उ.नि. नवीन नेगी
का. दीपक रावत
का. जयदेव
एएनटीएफ टीम-
उ.नि. रणजीत तोमर
का. सतेन्द्र चौधरी