अपना उत्तराखंड
Uttarakhand: शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त-दुरुस्त रखने को एसएसपी ने कराई परेड, स्वयं भी जवानों संग दौड़ अच्छी फिटनेस के लिये किया प्रेरित
उधमसिंह नगर। मणिकांत मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर के परेड ग्राउंड में पुलिस बल में एकरुपता एवं अनुशासन लाने और पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये परेड का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात पुलिस बल के साथ स्वयं भी दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिये प्रेरित किया । परेड के दौरान दौड़, तेज चाल से मंच से गुजरना, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया।