अपना उत्तराखंड

Holi hai: नगर व देहात क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया होली पर्व, रंगो के त्योहार होली पर जमकर उड़े रंग और गुलाल।

Spread the love

Holi hai:

रुड़कीl पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर व देहात क्षेत्रों में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाl रंगो के त्यौहार होली पर जमकर रंग और गुलाल उड़ेl घरों में पकवान के नाम पर गुंजया का स्वाद बरकरार रहा तो लोगों ने होली गाकर लोकगीतों की परंपरा को भी कायम रखाl। 17 मार्च की रात्रि को होलिका दहन से होली की खुमारी ऐसी चढ़ी कि लोगों ने 18 मार्च को रंग और गुलाल से जमकर होली खेली और एक दूसरे को गले लगाकर गिले-शिकवे भुलाकर होली की बधाईl होली के मौके पर हर एक चेहरा लाल, पीला, हरा, गुलाबी आदि रंगों से सराबोर नजर आया। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में शुक्रवार को बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष सभी होली की मस्ती में मदमस्त दिखाई दिएl

Holi hai:

सुबह से हर आयु वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी टोलियां बनाकर अपने अपने आस-पड़ोस और परिजनों के घर जाकर होली की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीl एक दूसरे के चेहरे पर रंग बिरंगे रंग लगाकर खूब मस्ती कीl वैसे तो हर उम्र के लोगों में रंगों के पर्व होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है लेकिन सबसे अधिक उत्साहित छोटे बच्चे नजर आएl हाथों मे पिचकारी लेकर बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ ही बड़ों को भी खूब भिगोया वही गुब्बारों में रंग भर कर एक दूसरे पर फेंकेl रामनगर, सिविल लाइन, बीटी गंज, गणेशपुर, मकतूलपुरी, चंद्रपुरी, आदर्श नगर, सुभाष नगर, आजाद नगर आदि स्थानों पर लोगों ने सामूहिक रूप से एक स्थान पर एकत्रित होकर होली का त्यौहार मनायाl

Holi hai:

डीजे के शोर में लोग जमकर झूमे वही रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे, होली आई होली आई, आज ना छोड़ेंगे बलम पिचकारी, आदि होली के गीत लोग गुनगुनाते सुनाई दिएl उधर मीठी मीठी गुजिया, दही भल्ले, चाट विभिन्न प्रकार के चिप्स आदि व्यंजनों ने होली के मजे को कई गुना बढ़ा दियाl इसके अलावा लोगों ने शहर से दूर रहने वाले अपने रिश्तेदारों को और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए होली की बधाई व शुभकामनाएं दीl

 

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button