अपना उत्तराखंड

Action: रुड़की।साइबर कैफे के बाहर से बुलेट चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

Action:

रुड़की।साइबर कैफे के बाहर से बुलेट चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की गई बुलेट बरामद की है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी अमन चौधरी का गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के वैशाली मंडपम के पास साइबर कैफे है। बुधवार को अमन चौधरी ने साइबर कैफे के बाहर बुलेट खड़ी की थी। इसी दौरान एक युवक ने साइबर कैफे के बाहर से बुलेट चोरी कर ली। कैफे संचालक ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी।

Action:

जिसके बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने कुछ देर बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की गई बुलेट बरामद की है। आरोपित ने अपना नाम शरद मंडाना निवासी नहर माजरा, थाना  नकुड़, जिला सहारनपुर बताया है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपित के संपर्क में रहने वाले उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button