अपना उत्तराखंड

Haridwar: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर ने थाना बुग्गावाला का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

हरिद्वार। आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, स्वप्न किशोर सिंह द्वारा थाना बुग्गावाला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसपी देहात स्वप्न किशोर द्वारा थाना परिसर/भवन, बैरक का निरीक्षण किया गया व बैरक रखरखाव व साफ-सफाई संतोषजनक पाई गईl मालखाने के रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक किया गया तथा माल निस्तारण किए जाने हेतू निर्देशित किया गया। सरकारी संपत्ति व अस्ला, दंगा नियंत्रण उपकरण, आपदा उपकरण का रखरखाव संतोषजनक पाया गया, अधिकारी/कर्मचारी गणों को अपनी उपस्थिति में वेपन हैंडलिंग कराई गयी।

थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस सीएएस सॉफ्टवेयर के संबंध में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को उक्त सॉफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गयाl मालों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए तथा एमवी एक्ट, लावारिश व अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया के जाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाने पर उपलब्ध सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, तथा सभी अभिलेखों को अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गयाl विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्र एंव अन्य जाँचों को समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देशित किया गया।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button