अपना उत्तराखंड

Tehri: अपहृत नाबालिक के कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

टिहरी। पीड़ित पुष्पा देवी ने चौकी तपोवन पर सूचना दी थी कि मेरा नाबालिक बेटा उम्र 17 वर्ष 8 अक्टूबर से घर से लापता है जिसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किन्तु उसके बारे में कोई जानकारी नही मिल पायी। मामले की गम्भीरता एवं नाबालिग बच्चे से सम्बन्धित प्रकरण होने के कारण तत्काल थाना मुनिकीरेती पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन के सुपुर्द की गयी तथा मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आय़ुष अग्रवाल जनपद टिहरी गढवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, जे आर जोशी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में उक्त नाबालिग लडके की तलाश व बरामदगी हेतु थाना स्तर पर अलग अलग 5 टीमो का गठन किया गया।

अपहर्त के मोबाइल नम्बर की डिटेल निकालकर अवलोकन का कार्य, अपहर्त के संबंध में उसके दोस्तों, स्कुल के छात्र व शिक्षकों, होटल, ढाबो, घाटों, आश्रमों एव धर्मशालाओं में पूछताछ करने का कार्य, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व टैम्पों स्टैण्ड परअपहर्त के संबंध मे जानकारी करने का कार्य, अपहर्त की तलाश हेतु उसके फोटो, पाम्पलेट लेकर गैर प्रांत उप्र के सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद व दिल्ली आदि क्षेत्रों में रवाना किया।

सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर जानकारी हुयी कि अपहर्त 8 अक्टूबर की सुबह समय करीब 9 बजे एक लडके से शमशान घाट जानकी सेतु पर मिला था जिसके पश्चात अपहर्त व्यक्ति के साथ पैदल-पैदल जानकी सेतु से लक्ष्मणझूला की ओर जाते हुये दिखायी दिया। सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन करने पर अपहर्त के साथ वाले व्यक्ति द्वारा अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे पर रुमाल बांधना पाया गया। अपहर्त के साथ जाने वाले उक्त अज्ञात व्यक्ति की तलाश को 1 टीम को तत्काल लक्ष्मणझूला क्षेत्र में तलाश हेतु रवाना किया गया तथा 1 टीम को अपहर्त के मोबाईल नंबर की डिटेल से अज्ञात लडके के बारे में जानकारी करने हेतु सीआईयू ढालवाला रवाना किया गया। 8 अक्टूबर को अपहर्त के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये अज्ञात लडके की शिनाख्त हेतु अपहर्त के मोबाइल नंबर की सीडीआर चैक करने पर एक संदिग्ध नंबर प्राप्त हुआ।

संदिग्ध नंबर की आईडी चैक करने पर उक्त नंबर गणेश सिमल्टी पुत्र स्व. सुदामा निवासी चीनी गोदाम रोड ढालावाला उम्र- 25 वर्ष के नाम आवंटित होना पाया गया। जानकारी करने पर पता चला कि गणेश सिमल्टी नाम का व्यक्ति करीब 2 वर्ष पूर्व उक्त पते पर रहता था वर्तमान पते की जानकारी नही मिल पायी। गणेश सिमल्टी की लोकेशन को ट्रैस करने पर उसका लोकेशन सीपैट कॉलेज डोईवाला होना पाया गया जिस पर तत्काल 1 टीम को उक्त लोकेशन पर भेजा गया तो ज्ञात हुआ कि गणेश सिमल्टी उक्त कॉलेज की पैन्ट्री में काम करता है जो कि पिछले कुछ दिन से नही आ रहा है।

सीपैट कॉलेज से गणेश सिम्लटी के घर का पता प्राप्त कर 1 टीम को उक्त पते पर भेजा गया तो गणेश सिम्लटी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकडकर अपहर्त के बारे में पूछताछ की गयी तो गणेश द्वारा सही उत्तर न देते हुये टालमटोल करने पर उक्त टीम गणेश सिमल्टी को पूछताछ हेतु थाना मुनि की रेती लाया गया। प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती, रितेश साह द्वारा थाना कार्यालय में गणेश सिमल्टी से उस अपहर्त के साथ 8 अक्टूबर सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर पूछताछ की गयी तो गणेश सिमल्टी द्वारा रोते हुये बताया कि सर मुझे माफ कर दो मैं अमित (काल्पनिक नाम) नाम के लडके से ग्रिंडर गे चैटिंग एप्प के जरिये मिला था जहाँ मेरी उससे दोस्ती हो गयी थी व मुझे मेरी न्यूड विडियो मेरे परिवार को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था जिस कारण मैंने उसे अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था।

प्लान के अनुसार 7 अक्टूबर की शाम को मैं अपनी ताई के घर चीनी गोदाम रोड ढालवाला आया था तथा दिनांक 08.10.2024 की सुबह मेरे द्वारा अमित को कॉल करके शमशान घाट जानकी पुल बुलाया था उसके आने के बाद प्लान के मुताबिक मैंने उससे नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाने के लिए कहा था तो वह मान गया था। जानकी पुल में सीसीटीवी कैमरे होने के कारण मैंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मैंने अपने मुंह पर रुमाल बाँध लिया था तथा उससे थोडी दूरी बना ली थी ताकि किसी को शक न हो कि हम दोनो एक साथ है।

प्लान के मुताबिक हम दोनो नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में गये थे मौका देखकर मैंने पास मे पडे पत्थर से उस पर वार करके उसकी हत्या करके उसके शव को वहीं छोड दिया था तथा उसका मोबाइल आई फोन व स्मार्ट वॉच अपने साथ ले गया था जिसे मैने अपने घर पर छिपा दिया था। गणेश सिमल्टी द्वारा अपहर्त की हत्या करने की बात बताने पर तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुये 3 टीमों सहित गणेश सिमल्टी की निशांदेही पर नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाकर देखने पर एक लडके का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पडा मिला जो प्रथम दृष्टया अपहर्त का होना प्रतीत हो रहा था।उक्त शव के बारे में अपहर्त के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवायी गयी तो परिजनो ने उक्त शव अमित (काल्पनिक नाम) का होना बताया गया।अभियुक्त को पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयोग किया गया पत्थर, अपहर्त के पहने कपड़े पैंट, टी-शर्ट, अंडरवियर एवं जूते के साथ ही अपहर्त का मोबाइल फ़ोन, हाथ घड़ी (स्मार्ट वॉच)

 पुलिस टीम में—- 

रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेति, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय, प्रदीप रावत प्रभारी चौकी तपोवन, मनोज मंमगाई प्रभारी चौकी शिवपुरी, जितेंद्र कुमार प्रभारी चौकी भद्रकाली, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत, हेड कांस्टेबल धर्मपाल, शिवकुमार, सुरेश रमोला, कांस्टेबल मुकेश चमोली शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button