Roorkee: फायरिंग कांड संबंधी मुकदमें का सच आया सामने, फायर पिस्टल व देसी तमंचा मय कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
रुड़की। 16 अक्टूबर को कोतवाली गंगनहर पुलिस ने चैकिंग के दौरान सावेज पुत्र सफीक निवासी पुहाना थाना भगवानपुर हरिद्वार व समीर पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को क्रमशः देसी तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व .32 बोर पिस्टल के पकड़ा थाl
पूछताछ के दौरान पेशे से नाई समीर ने जानकारी दी कि उसका और उसके रिश्तेदार नदीम का रामपुर गांव के लड़कों से काफी समय से झगड़ा चल रहा है जिनके ग्रुप का हेड मोबीन नामक युवक है। 9 अक्टूबर को समीर को नदीम ने पिस्टल के साथ पुहाना बुलाया। कब्रिस्तान में जब दोनों मिले तो गलती से पिस्टल से फायर हो गया और नदीम की जांघ पर गोली लग गयी। अस्पताल में ईलाज कराने पर पुलिस केस होता देख दोनों ने झूठी कहानी बनाते हुए नदीम के भाई को गुमराह कर विपक्षी मोबीन पर जानलेवा फायर करने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। बरामद की गई पिस्टल वही है जिससे गोली चलने के कारण नदीम घायल हुआ थाl
पुलिस पड़ताल में सारा सच सामने आने पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा आर्म्स एक्ट बनाम समीर आदि पंजीकृत किया गया। कोतवाली गंगनहर पुलिस की इस कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार, अशोक सिरसवाल, हे.कां. इसरार, कांस्टेबल अर्जुन, पवन, मनमोहन, नितिन शामिल रहे l