अपना उत्तराखंड

Nainital: नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 500 रुपये के लाखों के नकली नोट के साथ 6 गिरफ्तार

Spread the love

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश पर 09 अक्टूबर को चेकिंग अभियान के दौरान लालकुआं पुलिस टीम द्वारा आरोपी शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड न.1 अम्बेडकर नगर लालकुआं जिला नैनीताल उम्र-28 वर्ष को वाहन संख्या यूके 04 एबी-4892 सियाज कार के साथ नकली नोट कुल 9000/-रुपया का परिवहन व अपने कब्जे में रखकर उसका उपयोग किये जाने पर गिरफ्तार किया गया और थाना लालकुआं में अभियुक्त शिवम वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया l

विवेचना के दौरान अभियुक्त शिवम वर्मा द्वारा अन्य कई व्यक्तियों के नाम लेते हुये उनके इस अपराध में शामिल होने की बात कही गयी। जिस पर नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कई टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा पुरानी नगीना कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय के खण्डहर से 3 आरोपी आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, सय्यद मौज्जम अली, अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से क्रमश: 500 रूपये के कुल एक लाख रुपए, 138 नकली नोट कुल – उन्हत्तर हजार रूपये तथा 500 रुपए के 196 नकली नोट कुल अट्ठानवे हजार रूपये उपरोक्त समस्त 500 के बरामद किये गये।

इसके साथ ही मामले से संबंधित 1आरोपी विनोद कुमार पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालकुआँ जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष जो लगातार लापता चल रहा था जिसको खैरानी जंगल से 11 नोट नकली 500 रुपये के गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 09 अक्टूबर को अभियुक्त शिवम वर्मा के गिरफ्तार होने पर उसके द्वारा शेष नकली नोटो में कुछ नोट निकलाकर विनोद कुमार को दिये गये थे जो कि विनोद द्वारा अपने चचेरे भाई को दिये गये तथा अपने जीजा विजय टम्टा को कुछ नोट जलाकर शेष नोट छिपा देने हेतु कहा गया था।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा विजय टम्टा पुत्र स्व. नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोडानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ उम्र- 39 वर्ष एवं संतोष कुमार पुत्र पुरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता उम्र 28 वर्ष की निशादेही पर जंगल से नोट का जला हुआ टुकडा व राख तथा 500 के 51 नकली नोट बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि अभी तक मामले में कुल 7 अभियुक्तों से 500 रूपये के 614 नकली नोट कुल- धनराशि 3,07,000 रूपये बरामद की जा चुकी है।

बताया कि ये लोग मालदा पश्चिम बंगाल जाकर नकली नोट ले आते हैं, पूरे ग्रुप द्वारा नोट चलाकर उत्तराखण्ड, यूपी एवं अन्य राज्यों में चलाते है। अभियुक्त शिवम वर्मा द्वारा अज्ञात करन्ट एकाउन्ट खोला गया है जिसमें अन्यत्र स्थानों से भी लेन-देन किया गया है। जो सम्भवतः क्रिप्टो करेन्सी का भी मामला हो सकता है, जिसके बारे में जॉच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 2,500 रू नकद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी, डी.आर.वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, व.उ.नि. हरेन्द्र सिंह नेगी, कोतवाली लालकुआं, दित्तीय दीपक सिंह विष्ट, उ.नि.सोमेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता, गौरव जोशी, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़, हे.कानि. त्रिलोक सिंह रौतेला, पूरन सिंह रायपा, कोतवाली लालकुआँ, कानि. गुरमेज सिंह, कोतवाली लालकुआं, चन्द्र शेखर, कमल विष्ट, जितेन्द्र सिंह विष्ट, संजय कुमार, अनिल शर्मा शामिल रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button