Uttarakhand: पुलिस ने किया खुलासा, पावरग्रिड के 220 के.वी. केबल चोरी मामले में 6 गिरफ्तार
पिथौरागढ़। बीते 9 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जनपद के थाना जाजरदेवल क्षेत्र के अंतर्गत पावरग्रिड के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक केवी सिंह द्वारा ग्राम मढ़ के बीच से 220 के.वी. अतिरिक्त केबल की लगभग 12 मीटर लंबाई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटकर चोरी करने को लेकर थाना जाजरदेवल में मुकदमा दर्ज कराया गयाl घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस अधीक्षक, रेखा यादव के निर्देशन और सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल, प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया।
टीमों ने सुरागरसी और पतारसी के आधार पर चोरी के मामले में शामिल 6 आरोपियों को पिथौरागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया केबल बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम पंकज खड़ायत पुत्र दीपक खड़ायत, विक्रम रावत पुत्र दीपक रावत, सौरभ खड़ायत पुत्र श्याम सिंह खड़ायत, पंकज रावत पुत्र स्व. उमेद सिंह, निवासीगण ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, कमल बोहरा पुत्र पूरन सिंह, निवासी बोहरागांव (बलकोट), पिथौरागढ़ व वाकिर अली पुत्र हसन खान, निवासी खान कॉलोनी, लिन्ठ्यूड़ा, पिथौरागढ़ बताएl आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल, प्रकाश पाण्डेय, चौकी प्रभारी वड्डा श्री शंकर सिंह रावत, का. चालक प्रकाश नगरकोटी, उ.नि. आशीष रावत, हे.का. सुरेन्द्र मनराल, दीपक टम्टा, रिक्रूट का. त्रिलोक सिंह, अपर उ.नि. कुबेर सिंह, हे.का. कुबेर सिंह, का.अनन्त प्रसाद, रिक्रूट का. विपुल सिंह शामिल रहे l