अपना उत्तराखंड
Roorkee: एएसजी अस्पताल की ओर नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 100 से अधिक मरीजों की की गई जांच
रुड़की। एएसजी अस्पताल की ओर से रेटीना स्पेशलिस्ट डॉक्टर संगीता जैन द्वारा श्री सांई मेडिकल सेंटर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया
शिविर में 100 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई। बताया गया की आयुष्मान कार्ड द्वारा मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन देहरादून में किए जाएंगे।
आयोजित शिविर के दौरान डॉ. संगीता जैन ने बताया कि महीने के प्रत्येक दूसरे रविवार को श्री सांई मेडिकल सेंटर पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा और अगला कैंप 10 नवंबर को लगाया जाएगा।
कैंप में सागर, संदीप गोयल, प्रदीप गोयल, नमन, कनिका, निशु रानी, सोनाली, शंभू शर्मा ने सहयोग किया। शिविर में हरदेव, प्रवीण यादव, सुशीला, नासिर, कैलाश गुप्ता, रेखा, रोहताश, सुमन, पिंकी, संजीव, अनुज, एमपी गुप्ता, रविंद्र, साकिर, कार्तिक आदि मरीज ने अपनी आंखों की जांच कराई।