Uttarakhand: एसपी पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पिथौरागढ़ पुलिस ने विगत एक माह में 7 ईनामी व 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, तीन अन्य पर कसा कानून का शिकंजा
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक, रेखा यादव के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़/ ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में एक माह का अभियान चलाया गया जिसमें ईनामी व वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु जनपद से विभिन्न टीमें निकाली गयी। पुलिस व एसओजी टीमों द्वारा प्रभारी साईबर/ सर्विलांस सैल मनोज पाण्डेय व उनकी टैक्निकल टीम की मदद से अभियुक्तों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाया है।
अभियुक्त राज शर्मा उर्फ कादिर अली जिस पर 10 हजार का ईनाम घोषित था, उप निरीक्षक योगेश कुमार-चौकी प्रभारी ऐचोली मय टीम द्वारा गुवाहाटी, असम से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त आमिर खान पर 5 हजार का ईनाम घोषित था, जिसे उप निरीक्षक शंकर सिंह चौकी प्रभारी वड्डा मय टीम द्वारा बुलन्दशहर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त अनिकेत मण्डल पर 10 हजार का ईनाम घोषित था, जिसे थानाध्यक्ष कनालीछीना श्री दिनेश चन्द्र सिंह मय टीम द्वारा कोलकाता से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त कन्हैया भगत पर 5 हजार का ईनाम घोषित था, जिसे थानाध्यक्ष थल अम्बी राम मय टीम द्वारा झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त मो0 जावेद पर 10 हजार का ईनाम घोषित था, जिसे उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी मय टीम ने पटना, बिहार से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त मनोज कुमार पर 5 हजार का ईनाम घोषित था, जिसे अपर उ0नि0 नरेन्द्र पाठक मय टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया ।
अभियुक्त राम कैलाश यादव पर 10 हजार का ईनाम घोषित था, जिसे थानाध्यक्ष कनालछीना दिनेश चन्द्र सिंह ने प्रयागराज उ0प्र0 से गिरफ्तार किया ।
इसके अतिरिक्त वांछित अभियुक्त मो0 सोएब, अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार किया गया तथा 3 अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाही कर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की ।