अपना उत्तराखंड

रुड़की । लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

रुड़की । सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी,फोन, नगदी और ई-रिक्शा से चोरी की गयी चार बैटरी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों का चालान कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पिछले सप्ताह सिविल लाइन कोतवाली अंतर्गत मिलाप नगर निवासी अमीर हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि स्कूटी सवारों ने उससे नकदी व फोन लूट लिया है। इसके अलावा मोहनपुरा निवासी प्रदीप ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसकी ई रिक्शा से चार बैटरी चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को कंगाला आ गया था। इस मामले में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। सोमवार की सुबह पुलिस ने एक सूचना पर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आकाश, तरुण, रिंकू निवासीगण गोल भट्टा रुड़की व रामकुमार निवासी ऊजारी जिला गोंडा हाल निवासी गोल भट्टा रुड़की बताए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर स्कूटी, फोन, नकदी व ई-रिक्शा से चोरी हुई चारों बैटरी बरामद कर ली है। सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक रंजीत खनेडा ने बताया कि पकड़े गए आरोपित आपस में गहरे दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button