प्रत्याशी के पक्ष में भाषण देना मास्टर जी को पड़ा महंगा
रुडकी ।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाताखेड़ी रुड़की के सहायक अध्यापक फैय्याज अहमद को निलंबित किया गया है। फैयाज अहमद पर विधानसभा कलियर में रिटर्निंग ऑफिसर रहने के दौरान आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में खुलेआम जनसभा में भाषण देकर जाति विशेष से वोट दिलाने का आरोप है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने थाने में कार्रवाई कराने के आदेश जारी किए हैं।उप खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक फैय्याज के निलंबन आदेश जारी कर दिए हैं। सहायक अध्यापक निलंबन अवधि में उपखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भगवानपुर से अटैच रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सहायक अध्यापक फैय्याज अहमद को रिटर्निंग ऑफिसर बनाकर कलियर विधानसभा में ड्यूटी लगाई गई थी। यहां उन्होंने एक सभा में खुलकर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया था। इस संबंध में सहायक अध्यापक को नोटिस जारी कर बीती 11 फरवरी को कार्यालय में पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा। उनके विरुद्ध उत्तराखण्ड सरकारी कर्मचारी आदर्श आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने तथा लोकप्रतिनिधि अधिनियम और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि सहायक अध्यापक फैय्याज अहमद को निलंबित कर दिया है।