Roorkee: स्मार्ट मीटर को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, विरोध में किसान 1 अक्टूबर को घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास, दी चेतावनी
रुड़की। प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर जहां दो कंपनियों को टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं वही स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है lसरकार का पूरा जोर स्मार्ट मीटर को लेकर है इसको लेकर गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में दो कंपनियों को टेंडर भी जारी हो गए हैंl लेकिन स्मार्ट मीटर को लेकर किसान नाखुश होते हुए धरना प्रदर्शन करने में लगे हैं l भारतीय किसान यूनियन टिकेत ने तो ऐलान किया है कि सरकार ने यदि 30 सितंबर तक अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो 1 अक्टूबर को किसान मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे और वहीं पर धरना प्रदर्शन करेंगे। भाकियू जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि अब तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
सरकार के इस निर्णय को वापस लेना ही होगा साथ ही किसानों को अन्य राज्यों की तर्ज पर मुफ्त में बिजली देनी होगी। किसानों ने मुख्यमंत्री आवास कूच को लेकर बैठक शुरू कर दी है। वहीं दूसरी और उत्तराखंड किसान मोर्चा भी इस मांग को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिए हुए हैं और ऐलान किया है कि स्मार्ट मीटर किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड का कहना है कि स्मार्ट मीटर के अलावा उनकी कई अन्य मांगे भी है जिसको लेकर उनका आंदोलन चल रहा है आने वाले समय में आंदोलन को और गति की जाएगी। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार किसानों के विरोध के चलते क्या सरकार अपना कदम पीछे हटाएगी l