क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट के नाम पर पांच करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार l एसटीएफ को लगी बड़ी सफलता हाथ

Spread the love

देहरादूनl आज एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने अवैध क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट के नाम पर पांच करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपियों को हैदराबाद के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि देहरादून के विकासनगर में गिरोह द्वारा मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर धोखाधड़ी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के विकासनगर थाने में बीते दिनों प्रवीण सिंह, अशोक मल्ल समेत 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच में पता चला कि देहरादून के विकासनगर में कुछ लोगों के साथ पकड़े गए गिरोह द्वारा क्रिप्टो करेंसी में मोटा मुनाफा दिलाने के लालच में 5 करोड़ से अधिक की विभिन्न कंपनियों में निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इस मामले में 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। STF के मुताबिक, तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एक होटल से गिरफ्तार किए गए क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी करने वाला सरगना सहित महिला पिछले 4 महीनों से वहां छिपकर बैठे थे। जिन्हें बीती रात गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में उत्तराखंड लाया गया है।

Exit mobile version