अपना उत्तराखंड

Inspection: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने चंडी देवी मंदिर पर की पूजा अर्चना, भूस्खलन संभावित क्षेत्र के साथ ही अनेक स्थानों का किया निरीक्षण

Spread the love

हरिद्वारl जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने चंडी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा जनपद, राज्य व देश के चहुमुखी विकास, सुख–समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चंडी देवी क्षेत्र में भूस्खलन संभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूस्खलन संभावित क्षेत्र के स्थायी समाधान हेतु कार्य योजना बनाकर आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए यदि शासन को डीपीआर भेजी गई है तो उसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

स्थायी प्रकृति के कार्य होने तक तात्कालिक समाधान के रूप में शॉर्ट टर्म कार्य समय से किए जाएं। जिलाधिकारी ने वन तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों से चंडी देवी मंदिर क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने श्यामपुर कांगड़ी पहुंचकर गंगा के जल स्तर बढ़ने पर श्यामपुर कांगड़ी स्थित प्रेम निवास के पास सीसी ब्लॉक का निरीक्षण किया जो अत्यधिक वर्षा होने पर जल के बहाव को डायवर्ट करने के काम में लाया जाता है, उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि पानी को डायवर्ट करने के लिए किए जा रहे कार्यों में ताजी लाई जाए तथा कार्य योजना को इस प्रकार अंजाम दिया जाए कि जल स्तर बढ़ने पर भू कटाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने झिलमिल झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि इको पर्यटन की दृष्टि से झील विकास तथा सौंदर्यकरण किया जाए और क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य किए जाएं। उन्होंने मानव–वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रेस्क्यू सेंटर की क्षमता बढ़ाई जाए और शहरी क्षेत्रों में बंदरों से निजात हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस दौरान डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि इस समय रेस्क्यू सेंटर में क्षमता के अनुसार वन्य जीव (लेपर्ड) हैं और क्षमता बढ़ाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान डीएफओ वैभव सिंह, संदीपा शर्मा, एसडीएम अज्यवीर सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई मंजू डैनी, ब्रिज इंजिनियर एमके श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

 

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल सहित हरिद्वार नजीबाबाद रोड का स्थलीय किया निरिक्षण

 

हरिद्वारl जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल सहित हरिद्वार नजीबाबाद रोड का स्थलीय निरिक्षण किया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि का प्रमुख आधार है। इसलिए हाईवे निर्माण से जुड़ी सभी निर्माण एजेंसिया समयबद्धता, तत्परता व गुड़वत्ता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दिसंबर अंत तक चंडी घाट पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए तथा 15 जनवरी तक हार हाल मे अप्रोच रोड का भी निर्माण हो जाए ताकि आगामी कावड़ मेले के दौरान पुल का उपयोग किया जा सके। उन्होंने नजीबाबाद हरिद्वार रोड निर्माण कार्य को भी मशीनरी बढ़ा कर तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी दशा मे जाम कि स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी कावड़ यात्रा के दौरान पुल का उपयाग किया जाएगा। कार्य मे हिलाहवाली करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कि जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन में सुधार से सुगम मार्ग मिलता है, जिससे यात्रा मे समय कम होता है और यातायात सुगम होती है, सुगम यातायात व्यवस्था के कारण आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने मे आसानी होती है, जिससे आर्थिक सामाजिक गतिविधियों मे वृद्धि होती है।

उन्होंने कहा कि रास्ते सुगम होने तथा पुल निर्माण से उत्तर प्रदेश तथा कुमाऊं से एम्स, जोलीग्रांट पहुँच ने वाली आपातकालीन सेवाओं मे भी निश्चित ही मदद मिलेगी और कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button