अपना उत्तराखंड

Har Ghar Nal Yojana: हर घर जल हर घर नल योजना में अधिकारियों की लापरवाही क्षेत्र वासियों को पड़ रही भारी, खामियों को लेकर पेयजल विभाग ऑफिस का किया घेराव

Spread the love

रुड़की। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन हर घर जल, हर घर नल योजना अधिकारियों के लापरवाही की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है l हर घर जल पहुंचाने को लेकर डाली गई लाइन सही प्रकार नहीं डाली गई इसके साथ ही किए गए कार्यों में लापरवाही के चलते क्षेत्रवासी परेशान है l ढंडेरा नगर पंचायत में पेयजल विभाग के द्वारा पानी की टंकी के कनेक्शन क्षेत्रवासियों को आवंटित किए गए थे। उक्त टंकी में अभी भी गंदा पानी आ रहा है। जगह-जगह पानी का लीकेज हो रहा है और सबसे अहम् उसी गंदे पानी का कई गुना बिल क्षेत्रवासियों को विभाग के द्वारा प्राप्त किया जा रहा है, जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोष है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि गंदे पानी को पीकर कई क्षेत्रवासी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए हैं।

जिसे लेकर आज समस्त ढंडेरा के क्षेत्रवासियों ने पेयजल विभाग के दफ्तर का घेराव किया और संबंधित अधिकारियों को दस दिनों का समय दियाl अगर दस दिनों के अंदर उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई, तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।इस दौरान शुभम चौहान ने कहा कि विभाग के द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान विभिन्न तरह की लापरवाही की गई है, अभी भी गंदा पानी आ रहा है। बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके कनेक्शन भी नहीं लगाया गया और उनको पानी का बिल प्राप्त हुआ है और कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्होंने पानी की एक बूंद भी इस्तेमाल नहीं की उनको भी आठ सौ से अधिक का बिल प्राप्त हुआ है, जो विभाग के द्वारा गम्भीर लापरवाही की गई हैl जिसके कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान उदय राणा कांग्रेस नेता, तेज सिंह राणा, बसपा नेता राव हाजी मुन्ना, कांग्रेस नेता राव सज्जाद, संजय राणा, सोनी राणा, अभय राणा, सलीम, इमरान, शाकिर, संजय पाल, जितेंद्र चौहान, महमूद, शौकीन, कल्लन, अमरदीप राणा, दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button