अपना उत्तराखंड
Meeting: न्यू नेहरू नगर सोसाइटी की मासिक बैठक महासचिव विकास त्यागी के कार्यालय पर हुईं आयोजित, बैठक में अनेक समस्याओं पर हुआ विचार मंथन
रुड़की l न्यू नेहरू नगर सोसाइटी की एक बैठक सोसाइटी अध्यक्ष राजपाल सिंह की अध्यक्षता में महासचिव विकास त्यागी के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक का संचालन महासचिव विकास त्यागी द्वारा किया गयाl
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:
बैठक में वक्ताओं ने सोसायटी के विचार व्यक्त किए और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
- बैठक में डॉक्टर योगेंद्र नाथ अरुण ने प्रयास फाउंडेशन के माध्यम से भूमिया खेड़ा के निर्माण कार्य पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों से इस कार्य में आर्थिक सहयोग करने की अपील कीl
- राजेंद्र खुल्लर ने कहा कि “सोसाइटी के लिए 100 रुपए मासिक चंदा प्रत्येक घर से लेना चाहिए जिससे समिति के छोटे-बड़े काम किए जा सकें।”
- नरेश चौहान ने कहा गली में जो बिजली एवं टेलीफोन की तारे लटकी हुई है वह बड़ी समस्या है, इसकी ओर ध्यान देना चाहिए जल्दी संबंधित अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का निराकरण करना चाहिए।
- श्यामवीर सैनी ने कहा प्रत्येक गली में क्रमांक नंबर डालकर न्यू नेहरू नगर सोसाइटी का बोर्ड लगाया जाए, जिससे बाहर से आने वाले राहगीरों मेहमानों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
- डॉ. मानसिंह ने कहा कि गली में एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ है, जिसमें लंबे समय से गंदगी पड़ी है, इसकी वजह से मोहल्ले में डेंगू मलेरिया आदि फैलने की आशंका बनी रहती है समिति के लोगों को जल्दी प्लॉट मालिक से मिलकर इस प्लाट में निर्माण कर सौंदर्य करण किया जाए।
- मांगेराम अग्रवाल ने कहा मोहल्ले की नाली की सफाई की व्यवस्था नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा कम से कम हफ्ते में दो बार कराई जाए कैलाश सुंदरयाल ने कहा कि मोहल्ले में खुले हॉस्पिटल द्वारा गंदगी करने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा हमारी कॉलोनी की गली बड़ी छोटी है अस्पताल पर एम्बुलेंस एवं अन्य सवारी आने के कारण कॉलोनी वासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है इसके लिए संबंधित मालिक से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात समस्या को दूर करने का प्रयास करें।
महासचिव विकास त्यागी के प्रस्ताव पर उमंग सिंगल को सहसचिव की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर मौजूद:
इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र नाथ अरुण, डॉ. मानसिंह, विकास त्यागी, राजपाल सिंह, राजकुमार वर्मा, नरेश चंद चौहान, बीके सिंघल, श्यामवीर सैनी, मांगेराम अग्रवाल, नरेश चंद चौहान, अशोक शर्मा, कैलाश चंद्र सुंदरयाल, रमेश चंद्र पोखरियाल, राकेश कोटनाल, उमंग सिंगल आदि मौजूद रहे l