रुड़की पहुचीं महामंडेलश्वर गिरी की पदयात्रा
रुड़की। उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी की रिहाई की मांग को लेकर महामंडेलश्वर यति नरसिहानंद गिरि महाराज के नेतृत्व में शुरू हुई पद यात्रा हरिद्वार से होते हुए रुड़की पहुंची। यहां पर शनिदेव मंदिर में प्रवास किया। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान महामंडेलश्वर ने कहा कि पदयात्रा रुड़की से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। यहां पर राजघाट पर आमरण अनशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को कमजोर करने की लगातार साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि जितेंद्र नारायण त्यागी ने जो पुस्तक लिखी है वह सच्चाई पर आधारित है। कुछ व्यक्तियों ने इस पर बैन लगाने के लिए उच्च न्यायालय दिल्ली में याचिका दायर की थी। जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी कराकर देते हुए बैन लगाने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई हिन्दुओं को जगाने की है। इस मौके पर दिव्यांग योगी ज्ञाननाथ, प्रज्ञाचक्षु स्वामी कृष्णानंद गिरि, साध्वी अन्नपूर्णा आदि मौजूद रहे।