Meetings: संस्कार भारती की दो दिवसीय प्रांतीय सभा में विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा: राजकुमार उपाध्याय 

Spread the love

रुड़की। कला एवं साहित्य क्षेत्र में काम करने वाली संस्कार भारती देश की सबसे बड़ी संस्था है संस्कार भारती की दो दिवसीय प्रांतीय सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। उक्त जानकारी पत्रकारों के समक्ष संस्था के पदाधिकारियों ने दी l

नगर के साकेत स्थित हरमिलाप धर्मशाला में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्था प्रदेश संयोजक राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि संस्कार भारती राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विधाओं के कलाकारों एवं साहित्यकारों को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने का काम करती है।

उन्होंने बताया कि साहित्य, संगीत, गीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, रंगोली एवं अन्य सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में विभिन्न जिलों देहरादून, काशीपुर, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार विभिन्न जिलों की इकाइयां भाग लेंगी।

कार्यक्रम उद्घाटन में पुस्तक विमोचन, नाटिका और कवि सम्मेलन का आयोजन पहले दिन किया जाएगा। दूसरे दिन चार सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नरेंद्र आहूजा, कुशल अग्रवाल, संगीता,साक्षी त्यागी,केपी सिंह, राम शंकर,समय सिंह, राकेश सिंघल, मनीष श्रीवास्तव,पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version