राष्ट्रीय

Vigilance: रुड़की स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के कारण टला बड़ा हादसा

Spread the love

रुड़की l आज जम्मू से गुवाहाटी तक जाने वाली लोहित एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15652) जब रुड़की सुबह पहुंची तो रेलवे कर्मचारियों द्वारा एक कोच में तकनीकी कमी आने पर उस कोच की गहनता से जांच की गई जिसमें कोच के कंट्रोल स्प्रिंग में कमी पाई गईl

इस पर वरिष्ठ कर्मचारियो के निर्देश पर कोच को पूरी रेलगाड़ी से अलग करके उसे कोच में उपस्थित यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट करते हुए, रेलगाड़ी को गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गयाl इस अवसर पर वरिष्ठ सेक्शन अभियंता मसरूफ खान ने बताया आज सभी रेलवे कर्मचारीयो की सजगकता और रेलवे के उनके वरिष्ठ पदाधिकारयो के उचित निर्देशों के कारण ही एक बड़ा हादसा होने से टल गया है, वरिष्ठ सेक्शन अभियंता मसरूफ खान ने बताया कि सभी यात्रियों को सकुशलता से दूसरे कोच में शिफ्ट करके रेलगाड़ी को रवाना कर दिया गया है, इस अवसर पर रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने रेलवे विभाग के सभी कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज रेलवे विभाग की सजगकता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया हैl

उन्होंने रुड़की रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ सेक्शन अभियंता मसरूफ इकबाल रेलवे के सभी तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मचारीयो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रुड़की रेलवे स्टेशन को हर प्रकार से सुव्यवस्थित रखने में हमेशा कार्य करते रहते हैं, उन्होंने बताया कि सभी के निर्देशन में रुड़की स्टेशन का विकास भी व्यवस्थित रूप में हो रहा हैl

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button