NCC: एनसीसी कैडेट्स को रहना होगा साइबर क्राइम के प्रति सचेत : एसआईसंजय पूनिया

Spread the love

हरिद्वारl 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में हरिद्वार विश्वविद्यालय, बाजुहेड़ी में 23 अगस्त से संचालित प्री थल सेना कैम्प द्वितीय के छठे दिन कैंप कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश एवंम डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा रुड़की साइबर सेल प्रभारी एस0आई0 संजय पूनिया का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम एवं नारकोटिक्स विषय पर व्याख्यान दिया जिसे कैडेटो ने बहुत ध्यान से सुना और अपने जीवन में नशा न करने की प्रतिज्ञा ली। मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को एक नारा ‘बी स्मार्ट, डोंट स्टार्ट’ भी दिया व एनसीसी कैडेट्स को लघु फ़िल्म दिखाकर नशे की कुरीतियो के प्रति जागरूक भी किया । मुख्य अतिथि द्वारा एक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी व समाज मे प्रचिलित फ़्रॉड्स के बारे में भी जानकारी दी। कैडेट्स के मार्गदर्शन हेतु साइबर सेल रुड़की से हेड कांस्टेबल चमन सिंह व महिला कांस्टेबल हेमा धस्माना ने भी कैडेट्स को प्रचलन में आ रहे साइबर फ़्रॉड्स पर जानकारी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट केदार सिंह रावत, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन विशाल शर्मा, ले अपर्णा शर्मा, थर्ड ऑफिसर पंकज बेंजवाल , ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, सूबेदार पंकज पाल, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग श्री रवि कपूर, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, शैलेन्द्र डबराल, सुभाष, राजवीर, सुनील, अश्वनी आदि द्वारा कैडेट्स की ट्रेनिंग, चिकित्सा, खाने इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।

Exit mobile version