Roorkee: होटल से आ रहे कूड़े की होगी जांच, नोटिस होंगे जारी : गौड
रुड़की l नगर के अनेक होटल द्वारा किचन वेस्ट सीवर लाइन से जोड़ा गया है जिसके चलते उत्तराखंड जल संस्थान अब जल्द सख्त रूप अपनाने जा रहा हैl उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा अब ऐसे सब होटल को चिन्हित करेंगे जिन्होंने किचन वेस्ट को सीवर लाइन से जोड़ रखा हैl
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता जुनैद गौड ने बताया कि अनेक होटल द्वारा किचन वेस्ट को सीवर लाइन से जोड़ा गया है जिसके चलते सीवर लाइन में कूड़ा आने से उत्तराखंड जल संस्थान गंगा परेशान है और आए दिन लाइन चौक हो जाती है l उन्होंने कहा कि ऐसे होटल स्वामियों को उत्तराखंड जल संस्थान गंगा जल्द नोटिस जारी करेगा।
सिविल लाइन क्षेत्र के सभी निवासी अपने प्रॉपर्टी चैंबर पर लगाए जाली उन्होंने कहा है कि मानको का पालन नहीं कर रहे होटल स्वामी जबकि किचन वेस्ट सीवर लाइन से जोड़ना है वर्जित l सभी होटल के किचन वेस्ट की जांच के लिए टीम करेगी जांच अगर किसी भी होटल का किचन वेस्ट सीवर लाइन में मिलेगा तो उनके खिलाफ कारवाई के साथ साथ नोटिस जारी किए जाएंगे।