Haridwar:हरिद्वार विश्विद्यालय मे दस दिवसीय प्री थल सेना कैंप का आयोजन, बोले कमांडेंट अगर इच्छा शक्ति है तो व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल कार्य को भी कर सकता है आसानी से
हरिद्वार l हरिद्वार विश्विद्यालय, रुड़की में दिनांक 23 अगस्त से संचालित दस दिवसीय प्री थल सेना कैंप – II के पाँचवे दिन ऑल इण्डिया थल सेना कैंप, नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले 91 एनसीसी कैडेट्स के दल का टीकाकरण सैनिक अस्पताल, रुड़की से आई हुई विशेषज्ञों की टीम द्वारा टेटनेस, हेपेटाइटिस बी, टाइफाइड व एच्1बी1 वायरस लगा कर किया गया आपको बता दे कि उक्त दल द्वारा 02 सितंबर 2024 से नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ऑल इण्डिया थल सेना शिविर में एनसीसी के 17 निदेशालयों के कैडेट्स के मध्य मैप रीडिंग, हेल्थ हाइजीन, टेंट पीचिंग, ऑब्स्टेकल, शूटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है ।
आज कैम्प कमांडेंट द्वारा अपने संबोधन में एनसीसी कैडेट्स को बताया कि एनसीसी कैडेटस के लिए अपनी योग्यता दिखाने व अपना लोहा मनवाने का यह सुनहरा अवसर है, उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं है बशर्ते की इच्छा शक्ति प्रबल हो, अगर इच्छा शक्ति है तो व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल कार्य को आसानी से कर जाता है और एनसीसी कैडेट तो आर्मी की ट्रेनिंग का हिस्सा है तो एक एनसीसी कैडेट का मनोबल सर्वथा ऊंचा ही होना चाहिए ।
उनके द्वारा सैनिक अस्पताल, रुड़की से आये हुए विशेषज्ञों जिसमे कैप्टन एमएनएस सोनिया सिंह, हवलदार (एनए) राजीव रंजन कुमार, हवलदार (एचए) मेहरबान सिंह, नायक (एचए) आरआर बाग़ व सहायिका सोनिया का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट ले. कर्नल अमन कुमार सिंह, कैम्प एडजुटेंट कप्तान सुशील कुमार आर्य, कप्तान विशाल शर्मा, ले. (डॉ) अपर्णा शर्मा व ले. सुमित चौहान आदि उपस्थित रहे ।