अपना उत्तराखंड
शिवसेना की बैठक आयोजित, शिवरात्रि पर्व को लेकर मीट व शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
रुड़की l शिवसेना की एक बैठक प्रदेश सचिव जगमोहन पटवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसका संचालन नगर प्रमुख आशीष लूथरा द्वारा किया गयाl सभा को संबोधित करते हुए जगमोहन पटवा ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व चल रहा है जिसको लेकर सड़कों पर लगी अंडे व मीट की दुकानें इसके साथ ही शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए इतना ही नहीं उन्होंने नगर स्थित मच्छी बाजार को भी बंद करने की मांग उठाईl उन्होंने कहां की हिंदुओं की भावनाओं को समझते हुए शासन प्रशासन द्वारा इस पर जल्द रोक लगानी चाहिएl बैठक में अजय सिंह दीपक राजकुमार अश्वनी राकेश ललित आकाश सुधांशु पटवा सत्येंद्र रामपाल विनोद नरेंद्र सुरेश आदि मौजूद रहेl